डायरिया नेट जीरो जागरूकता कार्यक्रम जारी

बदलता स्वरूप अम्बेडकरनगर। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया, बी0के0ई0 संयुक्त तत्वावधान में डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम पर दस्त प्रबंधन पर अंबेडकर नगर ब्लॉक बसखारी में गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को किया जा रहा जागरूक। बी सी राम गोविंद मौर्य द्वारा गांव हरसमहार, मोतीगरपुर, भटपुरवा, बजदैयापहीपुर, साबूकपुर, गांनीपुर आदि में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।