बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। दैवीय आपदा से बचाव एवम् जागरूकता अभियान के क्रम में एनडीआरएफ एवम् एसडीआरएफ की अगुवाई में जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के उपलक्ष्य में महसी तहसील स्थित राजा भैया मेमोरियल महाविद्यालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महसी तहसील के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन पर आयोजित आपदा प्रशिक्षण शिक्षा विभाग राजश्व विभाग, विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाल विकास विभाग ग्राम पंचायत विभाग के कर्मचारियों को आपदा प्रशिक्षकों रवि शंकर तिवारी, विनय कुमार शुक्ला, प्रशिक्षित आपदा मित्र शोभा राज सिंह, भूपेंद्र सिंह, शिव बालक बाल्मिकी, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि प्रशिक्षको द्वारा बाढ़, सूखा, भूकम्प, अग्निकांड, वज्रपात, मानव जनित आपदा, प्राकृतिक आपदा को बहुत ही व्यवस्थित प्रकार से प्रोजेक्टर व आपदा सामग्री लाइफ ब्वाय, लैब जैकेट, बोतल, केले के तने से नाव का निर्माण, स्टेचर, अग्नि समन बाल्टी, बालू की बाल्टी, गैस सिलेंडर से होने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम व विस्फोट, बाढ़ राहत बचाव कार्य आदि की रोक थाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत जन जागरूकता फैलाने हेतु अनुरोध भी किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्य, तहसीलदार महसी पीयूष श्रीवास्तव, राजश्व निरीक्षक आपदा मालती प्रसाद, मधुसूदन मिश्र की देखरेख में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, जय सुख लाल मिश्र, भुवनेश्वर पाठक, चन्द्र शेखर नागवंशी, हिना कौसर, पिंकी यादव, सतीश कुमार पांडेय, अनुप्रिया श्रीवास्तव, गुलफिसा मुख्तार, कंचन गुप्ता, सुनीता सिंह, ब्रह्मेन्द्र शुक्ल, जुबेर अंसारी, सुरेश कुमार यादव जिला मीडिया प्रभारी, पंचायत विभाग से पवन कुमार शुक्ल, आरती वर्मा प्रधान गोविंदपुर, संगीता यादव, रमेश कुमार मौर्य, नेबु लाल, राकेश पांडेय, उदय भान सिंह, राम आधार गौतम आदि उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal