12 जनवरी तक लिये जायेंगे दावे और आपत्तियां
बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम संशोेधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की पूर्व निर्धारित तिथि 26 दिसम्बर 2023 को बढ़ाकर अब दिनांक 12 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है तथा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाश हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि 05 जनवरी 2024 को बढाते हुए अब 22 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।