बदलता स्वरूप गोण्डा। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-538/23, धारा 307, 506 भादवि से सम्बन्धित घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों उत्तम मिश्रा व रंजीत कुमार दूबे को थाना वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया रोड से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया।थाना वजीरगंज को वादिनी ने सूचना दी की पुरानी रंजीश को लेकर विपक्षी ने मेरे पिता संतराम को जान से मारने की नियत से लोहे की राड से उनके सिर पर मार दिया है । घटना के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज में मु0अ0सं0-538/23, धारा 307, 506 भादवि बनाम उत्तम मिश्रा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा टीमों का गठन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वजीरगंज को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस क्रम में अशोक टिकिया रोड से 02 अभियुक्तों उत्तम मिश्रा व रंजीत कुमार दूबे को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal