पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहे-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों के साथ संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आनलाइन शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था, निराश्रित और दिव्यंाग पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं के संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत लम्बित कार्याेे को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि ठंडी को देखते हुए वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए सर्दी से बचाव की व्यवस्था, खान-पान एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायें, ताकि वृद्धजनों को कोई समस्या न होने पाये। दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक अंग उपकरण, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने का निर्देश दिया।

उन्होने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिले में 720 दिव्यांग पेंशनर्स है, 107 दिव्यांग पेंशनर्स की फैमिली आईडी/राशन कार्ड बनाया जा चुका है। शादी विवाह योजनान्तर्गत कुल वार्षिक लक्ष्य 06 के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। दुकान निर्माण/संचालन योजनान्तर्गत कुल लक्ष्य 05 के सापेक्ष 05 आवेदन प्राप्त हुए है। दिव्यांगजन भरण-पोषण योजनान्तर्गत 3905 लाभार्थी के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार सीडिंग करा दिया गया है। इसके अलावा बैठक में प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय किश्त में कुल 15552 लाभार्थियों का भुगतान किया गया है। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत कुल 6845 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृति कर शासन को अग्रसारित किया गया है। मुख्यमंत्री बाल सेवा (सामान्य) योजनान्तर्गत कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 67 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री बाल सेवा (कोविड) योजनान्तर्गत कुल 40 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति योजना एवं ऑनलाइन शादी अनुदान योजना की भी समीक्षा की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने छात्रवृति योजनान्तर्गत विद्यालयों से नियमित संपर्क करके आवेदन करने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। शादी अनुदान योजना में सभी पात्र व्यक्तियों को पात्रता के आधार पर लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अभी तक ज़िले में अन्य पिछड़ा वर्ग की 110 पात्र कन्याओं के खाते में 20000 की धनराशि भेजी जा चुकी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला दिव्यंागजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।