बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बुधवार को सायंकाल विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम खैरी कला में नवनिर्मित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, नवनिर्मित जनसेवा केन्द्र एवं वहीं पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत नवनिर्मित कूड़ा प्रथक्करण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा कूड़ा प्रथक्करण केन्द्र के संचालन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने खैरीकला में स्थित शवदाह गृह एवं शमशान घाट का भी निरीक्षण कर जायजा लिया तथा ग्राम पंचायत में स्थित सार्वजनिक भूमि, चकमार्गो, चारागाहों पर किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण न होने पाये, इसके लिए उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होने यह भी कहा कि यदि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिले में कहीं पर भी सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलती है तो निश्चित ही सम्बन्धित तहसील के राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों की जवाबदेही मानते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह सहित सम्बन्धित लेखपाल, ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
