31 दिसम्बर को हर सफर में सड़क सुरक्षा का डीपी-स्टेटस लगायें

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी कृृतिका शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में 15 से 31 दिसम्बर, 2023 तक ’’द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ की भांति ‘‘हर सफर में सड़क सुरक्षा‘‘ स्लोगन वाले क्रिएटिव को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन दिवस 31.12.2023 को प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के व्हाट्सऐप सहित अन्य सभी सोशल मिडिया एकाउंट पर डी0पी0/स्टेटस के रूप में लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने जनपद के समस्त आम जनमानस से अपील किया है कि ‘‘हर सफर में सड़क सुरक्षा‘‘ स्लोगन वाले क्रिएटिव को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन दिवस के अवसर पर 31.12.2023 को अपने व्हाट्सऐप सहित अन्य सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर स्टेटस के रूप में लगाये, जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।