अधिवक्ताओं का समाजवादी पार्टी के प्रति जुडाव से होगी मजबूती – तेजनारायन पांडेय

बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप योगी व सैयद आफताब अहमद को जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश राव को जिला सचिव के लिए पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडेय पवन व पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, वसी हैदर गुड्डू व अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि लगातार अधिवक्ताओं का समाजवादी पार्टी के प्रति जुडाव से निश्चित रूप से 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी। अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आगामी 7 जनवरी को समाजवादी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाले अधिवक्ता सभा के कार्यक्रम की भी रणनीति बनाई । अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया की तीनों पदाधिकारी को माला पहनकर पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र दिया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार ,वीरेंद्र गौतम, धर्मेंद्र यादव विजय कुमार यादव रोहित यादव अर्जुन प्रताप यादव शुभम निखिल राय रिशु सिंह आदि उपस्थित रहे।