अयोध्या l पुरोहित समाज की तरफ से चैत नवरात्रि मेला के अवसर पर अयोध्या में मानवता की सेवा करने के लिए प्रत्येक स्थानों पर जल प्याऊ, चिकित्सा शिविर, सूक्ष्म जलपान, भोजन के साथ विभिन्न प्रकार की सेवा की जाती है l जिसमें वृद्ध जनों माताओं के लिए विशेष प्रबंध किया जाता है l
पुरोहित समाज के मुखिया राजेश पाण्डे पाण्डेय ने बताया कि हमारा समाज मेले में स्वयं सहायता के माध्यम से इस बार मेले में आये मेलार्थियों व रामलला दर्शन करने आये श्रधालुओं के लिए मानवता की सेवा के लिए ऐतिहासिक कार्य करने जा रहा है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता तन, मन, धन व मन वचन कर्म से समर्पित है l