बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी में स्नान घाट पर खोई मोबाइल गायब होने की घटना सामने आई जो की दुर्गेश पुत्र त्रिभुवन निवासी गांव रियांवा पोस्ट व थाना नवाबगंज जिला गोंडा का रहने वाला है, जिसकी मोबाइल गायब हो जाने पर सूचना जल पुलिस को दिया गया। जिन्होंने उस व्यक्ति के साथ मिलकर मोबाइल की खोज जारी किया खोज जारी करने के लगभग ढाई तीन घंटे के बाद बड़ी मशक्कत के साथ पता चला कि 3000 हजार किलो मीटर चलकर आये राजा बाबू को मोबाइल नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला है। जिसको तुरंत उन्होंने जाकर मोबाइल को जल पुलिस चौकी में जमा किया। जिससे उस व्यक्ति को मोबाइल उसके सुपुर्द किया गया और मोबाइल को पाकर उस व्यक्ति ने जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानंद यादव,कांस्टेबल सुधीर सिंह और राजा बाबू की ईमानदारी को देख कर भूरी भूरी प्रशंसा की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal