बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में लोक बंधु राज नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई, प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने लोक बंधु राज नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय ने लोक बंधु राज नारायण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा आज जब देश तानाशाही के रास्ते पर जा रहा है लोकतांत्रिक मूल्य मिटाई जा रहे हैं सड़के सूनी है,ऐसे समय में स्वर्गीय लोक बंधु राज नारायण की याद समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने की प्रेरणा देती है । हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाजवादी पार्टी को मजबूत कर सकते हैं , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि लोक बंधु राज नारायण 1958 में जब उन्होंने अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा में ऐसा हंगामा मचाया था कि उनको सदन से निकलवाने के लिए पहली बार हेलमेट लगाए पुलिसकर्मियों को सदन के अंदर बुलाना पड़ा था आज उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि मुख्य रूप से , महासचिव हामिद जाफर मीसम,महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,जिला उपाध्यक्ष जेपी ययादव , जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह जिला सचिव अंसार अहमद, गौरव पाण्डेय, वसी हैदर जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा शावेज जाफरी एडवोकेट जिला अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव, राम अजोर यादव ,अक्षत श्रीवास्तव सूर्य भान यादव ,मायाराम यादव, वीरेंद्र गौतम ,राम सतन यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal