बदलता स्वरूप गोंडा। आज मंडल संरक्षा शिविर गोंडा में सेवानिवृत्त हो रहे सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर स्वामी प्रसाद यादव का एआईजीसी गोंडा शाखा की तरफ से सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर एम एन खान ने की। समारोह में आल इंडिया गार्ड्स कॉउन्सिल गोंडा शाखा द्वारा रेल संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु जीएम पुरस्कार से सम्मानित गोंडा के ट्रेन मैनेजर कपिल बर्मा, अरविंद तिवारी, दीपक तिवारी जी एवम वीरेंद्र प्रताप जी के कार्यों की प्रशंसा की गई। आज सेवानिवृत समारोह के साथ साथ एआईजीसी गोंडा शाखा का शाखा विस्तार कर कार्यकारिणी में चार नये पदाधिकारियों जिनमें एस पी शुक्ला को सहायक शाखा सचिव, सुन्नी गोंड को सहायक मीडिया प्रभारी, संदीप कुमार को सहायक कोषाध्यक्ष, जीतेन्द्र शर्मा को सहायक संगठन मंत्री एवं सच्चिदानंद एवं चंद्रशेखर चौरसिया को सक्रिय सदस्य के रूप में सर्व सम्म्मति से चुना गया। इस कार्यक्रम में सेवा निवृत हो चुके ट्रेन मैनेजर के साथ साथ एआईजीसी गोंडा शाखा अध्यक्ष ओपी मिश्रा, शाखा सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र त्रिपाठी, संगठन मंत्री राणा प्रताप, कपिल वर्मा, संदीप कुमार, शैलेश सिंह, अमर सिंह चौधरी, डी के बर्नवाल, महेश कुमार, सच्चिदानंद, शानू यादव, मुकेश मीना, एस पी शुक्ला, अनिल द्विवेदी, मंजीत सिंह, जितेंद्र शर्मा, अनिल यादव, अभय कुमार, आर पी यादव, रामजी, जग प्रसाद, उमेश चंद्र, यमुना प्रसाद, भूरी सिंह मीणा, प्रदीप सिंह अरुण खटैत एवम अन्य ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी प्रसाद के अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी।
