बदलता स्वरूप गोंडा। पड़रीकृपाल ब्लॉक अंतर्गत चिलबिला खत्तीपुर गांव के शुक्लनपुरवा मे स्थित बाबा ब्रह्मदेव के स्थान पर विष्णु महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन एक जनवरी शुरुआत होकर 9 जनवरी तक चलेगा। सोमवार को कलश यात्रा शुक्लन पुरवा से महिलाएं कलश लेकर कीर्तन भजन के साथ चंदवतपुर घाट पहुंची और नदी से जल लेकर पूजा अर्चना कर कलश को लेकर बाबा ब्रह्मदेव के स्थान पर यज्ञशाला में स्थापित किया। जानकारी देते हुए अंजनी शरण शास्त्री महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चिलबिला खातीपुर के गांव शुक्लनपुरवा के बाबा ब्रह्मदेव स्थान पर अयोध्या धाम से पधारे मिथिला शरण महाराज, बाबा शाहजाराम महाराज, सोनम व्यास, अशोकानंद महाराज,हरिओम शास्त्री महाराज सहित अयोध्या धाम से तमाम विद्वान पहुंचकर ग्राम विकास अधिकारी सहित तमाम क्षेत्र के लोगों को अपने वचनों से अनेकों प्रकार के सनातन के बारे में कथा सुनाएंगे। यह कथा 9 दिन तक चलेगा उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तमाम क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भंडारे में शामिल होंगे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal