बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

बदलता स्वरूप गोंडा। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश सदस्य पूर्व उपाध्यक्ष जय नरायन पाण्डेय का गोंडा सिविल कचहरी मे कामन लायर्स एशोसियेशन के अध्यक्ष की अगुआई मे शुक्रवार को हुआ जोरदार स्वागत। मिली जानकारी के अनुसार गोंडा सिविल कचहरी परिसर मे शुक्रवार को बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष जय नरायन पांडेय का पहुचने पर कचहरी परिसर मे कामन लायर्स एशोसियेशन अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी अगुआई मे अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के बाद बार कौंसिल सदस्य जय नरायन पांडेय ने उपस्थित अधिवक्ता बंधुओं का आभार जताया, वहीं कानून के तहत सामाजिक सुरक्षा न्याय और सहयोग के लिए अधिवक्ता बंधुओं के मेहनत की तारीफ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बार काउंसिल सभी अधिवक्ता बंधुओ के हितों के लिए काम हमेशा करता रहा है आगे भी करता रहेगा। स्वागत की अगुआई कर रहे कामन लायर्स एशोसियेशन अध्यक्ष श्री तिवारी ने बार काउंसिल सदस्य के आगमन का अभार जताया तथा युवाओं अधिवक्ताओं को बार काउंसिल नियमो पर अम्ल लाने पर गुरुमंत्र देकर फरियादियों के लिए काम करने के लिए हमेशा लग्न से काम करने के लिए कहा। इस मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार गौतम ने बार काउंसिल सदस्य और कामन लायर्स एसोसियेशन अध्यक्ष श्री तिवारी का माला पहनाकर स्वागत किया तथा दोनो अधिवक्ता बंधुओं को नए अधिवक्ता युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया। इस मौके पर अभिषेक मिश्रा, सुशील कुमार मिश्रा राम बाबू पांडेय, सतीश मिश्रा, राजेश पांडेय, सुनील शुक्ला, कैलाशनाथ राय, प्रमोद अमरेंद्र सिंह, तिलक राम पांडेय, मनोज पांडेय और लक्ष्मीकांत तिवारी सहित सभी ने स्वागत समारोह मे भाग लिया वही संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमेशा अग्रसर रहने का भरोसा दिलाया।