बदलता स्वरूप अयोध्या। शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संवर्धन तथा संरक्षण के लिए विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी के आयोजन के मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों तथा युवा पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है । सामान्य अर्थों में पर्यावरण हमारे जीवन को प्रभावित करने वाले सभी जैविक और अजैविक तत्वों तथ्यों, प्रक्रियाओं और घटनाओं के समुच्चय से निर्मित इकाई है।संगोष्ठी का आयोजन रानो पाली स्थित हर्ष क्लासेस के हाल में हुआ। उक्त संगोष्ठी में उमाकांत मिश्र अध्यापक व ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य ने अपने ने कहा हम अपने घर तथा आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ट्रस्ट की इवेंट कोऑर्डिनेटर अंशिका सिंह दैनिक जीवन में ऐसी वस्तुओं का प्रयोग करें जो पर्यावरण के लिए लाभकारी हो । इसी तरह अन्य भक्तों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल मौर्य जी ने किया। ट्रस्ट प्रमुख डॉक्टर विजय शंकर मौर्य ने बताया हम सभी को महीने में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे हमारी धरती हरी भरी हो जाए खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर पर्यावरण योद्धाओं को ट्रस्ट द्वारा शील्ड व सामान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal