बदलता स्वरूप श्रावस्ती। वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव ने बताया है कि राजकीय कर्मचारियों के सेवानिवृत्त तथा मृतक शासकीय सेवकों के परिवार के सेवानिवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित समस्याओं के निदान हेतु 12 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे आयुक्त सभागार गोण्डा में आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में पेंशन अदालत आयोजित है। उन्होने यह भी बताया कि पेंशन अदालत से सम्बन्धित वादपत्र/प्रत्यावेदन का प्रारूप कोषागार श्रावस्ती में उपलब्ध है। यदि पेंशन से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या है तो प्रारूप कोषागार से प्राप्त कर वाद पत्र/प्रत्यावेदन 05.01.2024 तक कोषागार में अवश्य प्राप्त करा दें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal