नववर्ष के अवसर पर बच्चों बालिकाओं एवं महिलाओं में हुआ फल एवं मिष्ठान का वितरण

थारू समाज की बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा अनेक क्षेत्रों में किये गये है अद्वितीय कार्य-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। नववर्ष के अवसर पर विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत जनजातीय ग्राम पंचायत मोतीपुर कला के जूनियर हाईस्कूल रनियापुर में हरिशंकरी पौधरोपण एवं मंगलकामना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के कार्यक्रम स्थल आगमन पर सदभावना समिति के अध्यक्ष योगेन्द्रमणि त्रिपाठी एवं अन्य सदस्यों द्वारा फूलमाला पहनाकर, पुष्प वर्षा एवं शंखनाद कर अगुवानी कर स्वागत किया गया। इस दौरान थारू बालिकाओं द्वारा परंपरागत शैली में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित जन सैलाब द्वारा सराहना भी की गयी, इस अवसर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान पंचवटी पौध रोपण स्थल में पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से हरिशंकरी पौधों का पौधरोपण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने थारू बालिकाओं को अग्रणी बैंक द्वारा दिये गये प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनके साथ फोटोसेशन भी कराया, तत्पश्चात् बच्चों बालिकाओं एवं महिलाओं में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया और साथ ही पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, प्रोवेशन, श्रम विभाग के स्टाल भी लगाये गये, जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें थारू समाज की बालिकाओं एवं महिलाओं से मिलकर बेहद खुशी होती है। थारू समाज की बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा जनपद में अनेक क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य किये गये है। उनके द्वारा जल जीवन मिशन में कई सराहनीय कार्य किये गये है। उन्होने कहा कि थारू समाज की बालिकाओं हेतु आश्रम पद्धति विद्यालय के माध्यम से अच्छी शिक्षा दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनके भविष्य को और उज्ज्वल बनाया जा सके। उन्होने कहा कि आज नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा उनकी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये गये। जिसका आम जनमानस लाभ उठाकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है। कार्यक्रम के अन्त में समिति के अध्यक्ष एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा जिलाधिकारी को अंग वस्त्र एवं थारू उत्पाद की टोकरी, शुभ कामना का फ्रेम पत्र भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया रामबरन, अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज के प्राचार्य ज्योति प्रकाश पाण्डेय, महिला जनजातीय समाज की अध्यक्ष संजू राना, श्याम देव यादव, वीरेन्द्र पाण्डेय, पिंटू शर्मा, स्वयं सेवक असलम आजाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण एवं समिति के वालेंटियर्स तथा भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।