पूजित अक्षत पत्रक फोटो भगवा ध्वज प्रजापतियों के यहां वितरण किया गया

बदलता स्वरूप गोंडा। विश्व हिंदू बजरंग दल विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे की अगुवाई में राम जन्मभूमि का पूजित अक्षत पत्रक फोटो भगवा ध्वज वितरण कार्यक्रम जानकी नगर में प्रजापतियों के यहां वितरण किया गया तथा सभी से आग्रह किया गया कि लाखों की संख्या में दियाली तैयार करें। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में हर घर में दीपक जलाकर दीपावली जैसा त्यौहार मनाया जाएगा। आप लोग अभी से तैयारी बना कर दियाली बनाएं। कार्यक्रम में सम्मिलित पंकज पांडे प्रत्युष गोपाल शुक्ला टिंकू अमरनाथ मिश्रा राहुल शेखर संजय प्रजापति छोटेलाल प्रजापति आदि सहित कैई लोग रहे।