अयोध्या में नही होगा सिंगल यूजर प्लास्टिक का उपयोग
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने अयोध्या धाम में श्री भक्त पथ पर स्थित बाजार में व्यापारियों और श्रद्धालुओं के साथ अयोध्या वासियों को झोला वितरण करके अयोध्या को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। बताते चलें की 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 8 किलोमीटर का विशाल रोड शो करने के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ सुंदर शहर बनाना है और इसकी जिम्मेदारी अयोध्या वासियों की है इसी क्रम में 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है और महापौर अयोध्या को स्वच्छ रखने के लिए सभी नागरिकों से अपील करते हुए उनको झोला दे रहे हैं की सिंगल यूजर प्लास्टिक का उपयोग आप ना करें। जिससे हम अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना सके। इस अवसर पर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है और अयोध्या में देश के कोने-कोने से हमारे अतिथि आएंगे और प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी इस को देखते हुए हम अयोध्या वासियों का कर्तव्य और बढ़ जाता है कि अयोध्या को कैसे स्वच्छ रखें इसी क्रम में स्वच्छता का संदेश देने के लिए और सभी व्यापारी और अयोध्या वासियों से अपील करने के लिए आज अयोध्या धाम में हमने अयोध्या वीडियो अपने पार्षदों व्यापारियों के साथ लोगों में जागरूकता लाने के लिए झोला वितरण किए हैं जिससे सब लोग उसी में सामान ले और अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सहभागी बने। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, उपसभापति जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद प्रतिनिधि प्रियेश दास, पार्षद अनुज दास, पार्षद अभय श्रीवास्तव, पार्षद विनय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडे, रमेश गुप्ता राणा, श्रीनिवास शास्त्री, आनंद गुप्ता, सरदार सुरेंद्र सिंह नीटू, दुर्गेश पांडे, विनोद गुप्ता, अशोक तिवारी, राजेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal