महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा एवं अक्षत वितरण के संदर्भ में एक वृहद बैठक का आयोजन होटल ओ.आर. एस रेजीडेंसी टेढ़ी बाजार पर किया गया जिसमें प्रवासी अधिकारी के रूप में माननीय महानगर संघचालक डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,बैठक में विषयों के सम्बंध में वृहद चर्चा के अंतर्गत नगर के संयोजक एवं सह संयोजक तथा बस्ती के संयोजक/सह संयोजक तय किये गए तथा सभी बस्तियों में अवस्थित देवालयों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दिन सुंदरकांड पाठ का निर्णय लिया गया।बैठक में नगर के माननीय संघचालक श्यामदेव जी,माननीय सह संघचलाक बृजेश जी,सेवा प्रमुख ज्ञानेश जी,धर्म जागरण प्रमुख दयानिधि जी,समरसता प्रमुख कौशल पटेल जी,व्यवस्था प्रमुख के.के.शुक्ला जी,सम्पर्क प्रमुख शैलेन्द्र सिंह जी,प्रचार प्रमुख शांतनु जी,बस्ती प्रमुख क्रमशः मुकेश मिश्रा जी,राधेश्याम सिंह जी,उदय जी,पुरोहित समाज के प्रतिनिधि के रूप में राजेश महाराज जी,नवीन शर्मा जी,सौरभ राय जी आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।
