बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अप्रेन्टिसशिप अधिनियम 1961 के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित 200 का लक्ष्य पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि उद्योग बंधु की बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रधानाचार्य आई.टी.आई. गोविन्द कुमार ने बताया कि अभी तक 161 आई.टी.आई. छात्रों को अप्रेन्टिसशिप के लिए तैनात किया गया है। 31 मार्च तक शेष 39 भी समायोजित किये जायेंगे।उन्होने बताया कि समस्त सरकारी, सहकारी, निगम एवं निजी उद्योगों/अधिष्ठानों का अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए उसके माध्यम से शिशिक्षुओं को नियोजित कराया जाता है। जनपद में कुल 109 अधिष्ठान अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिसमें केवल 23 अधिष्ठान ने छात्रों को नियोजित किया है। बैठक में उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, चेम्बर्स आफ इंडस्ट्री के महासचिव हरिशचन्द्र शुक्ल, उप श्रमायुक्त, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal