बदलता स्वरूप श्रावस्ती।जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने तहसील जमुनहा के अन्तर्गत हरदत्तनगर गिरन्ट में बने नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय का मंगलवार को सायंकाल आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा शर्ताे के मुताबिक अवशेष कार्याे को पूर्ण कराकर हैंडओवर की कार्यवाही का कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के सहायक अभियन्ता उमाशंकर चौरासिया को निर्देश दिया दिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता आदिल बेग ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मुख्य भवन ,फायर फाइटिंग कार्य, बाउंड्रीवाल, ओएचटी, सी सी रोड़, ड्रेन, गेट,कैटल ट्रेट, टीयूबबेल, पम्प हाऊस, रेनवाटर,हार्वेस्टिंग , शोकपिट,सेफ्टी टैंक एवं फर्नीचर आदि का कार्य कराया गया है, और महाविद्यालय के हैंडओवर की कार्यवाही की जा रही है,जिस पर जिलाधिकारी ने हैंडओवर की कार्यवाही में तेजी लाने का सम्बन्धित अभियन्ता को निर्देशित किया है ,ताकि महाविद्यालय में पठन पाठन प्रारम्भ कराया जा सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस राजकीय महाविद्यालय में 10 क्लास रूम,04 प्रयोगशाला,04 कार्यालय, 04 कम्प्यूटर रूम,01 पुस्तकालय आदि है इस क्षेत्र में महाविद्यालय के निर्माण से निश्चित ही इस क्षेत्र के छात्र -छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण हेतु घर से दूर नही जाना पड़ेगा उन्हें अपने जनपद/ क्षेत्र में ही बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा, विशेष कर इस क्षेत्र की छात्राए भी अब उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवार संकेंगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal