बदलता स्वरूप गोण्डा। अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मंडल राम प्रकाश ने झूठा शपथ पत्र देने एवं आधारहीन व तथ्यहीन शिकायतें करके कर्मचारियों को मानसिक आघात पहुंचाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कर्नलगंज के ग्राम डेहरास निवासी रिंकू पांडे द्वारा की गई शिकायतों में झूठा शपथ पत्र लगाने पर अपर आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक सिंह को शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। रिंकू पाण्डेय द्वारा की गई शिकायतों की जांच अपर जिलाधिकारी गोण्डा वित्त एवं राजस्व द्वारा की गई जिसमें उनकी शिकायतें सत्य तथ्यहीन व निराधार पाई गई। जांच के दौरान निकला कि रिंकू पाण्डेय द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अलग-अलग व्यक्तियों से कर्मचारियों के विरुद्ध काफी शिकायतें की गई। शिकायतों की सत्यता एवं सार्थकता के संबंध में कोई भी साक्ष्य नहीं दिया गया उनके द्वारा दाखिल किये गये शपथ पत्र भी फर्जी पाया गया। अपर आयुक्त प्रशासन ने डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक सिंह को थाना कोतवाली नगर गोंडा में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal