बच्चो की स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान- रामगोविंद मौर्य

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अम्बेडकरनगर। जागरण पहल संस्था द्वारा डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम पर 25 गुलाबी दीदी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत साबुकपुर मे जिसमे दस्त प्रबंधन पर महिलाओ को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सात सूत्रों पर विस्तार पूर्वक बताया गया। लीड गुलाबी दीदी नीरज मौर्या द्वारा गुलाबी दीदी को प्रशिक्षण दिया गया। बीसी जागरण पहल बसखारी राम गोविंद मौर्य ने कहा सभी महिलाएं अपने आस पास 0 से 06 वर्ष के बच्चो को रोटा वायरस का टीका लगवाए और 6 वर्ष तक के बच्चो को सम्पूर्ण टीकाकरण कराये l स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का उपयोग करें।