खण्ड विकास अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में निराश्रित गोवंशों को पकड़कर किया जायेगा संरक्षित
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने जिला पंचायत मद से क्रय किये गये 03 कैटल कैचर की चाबी जिलाधिकारी कृतिका शर्मा को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सौंपी। कैटल कैचर वाहनों को अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस कैटल कैचर वाहन द्वारा जनपद की तीनों तहसीलों के ब्लाक मुख्यालयों से खण्ड विकास अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में निराश्रित गोवंशों को पकड़कर किया संरक्षित जायेगा। कैटल कैचर वाहन को सौंपते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करना नितांत आवश्यक है। इसी समस्या को प्राथमिकता से लेकर निवारण हेतु जिला प्रशासन को कैटल कैचर प्रदान किया जा रहा है, जिससे किसानों एवं आम जनमानस को निराश्रित गोवंशों की समस्या से निजात मिल सके। उन्होने जनपद के किसान भाईयों एवं आम जनमानस से अपील किया कि अपने पशुओं को अवारा न छोड़े। गोवंशों को अवारा छोड़ने से अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इसलिए सभी जनपदवासी गोवंशों की सेवा कर लाभ अर्जित करें और पुण्य कमायें।
जिलाधिकारी ने अध्यक्ष जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनपद में इन वाहनों के आ जाने से निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने में काफी हद तक सहायता मिल सकेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा गोवंशो को गोद लेने के लिए ’’यूपी बेसहारा गोवंश सहभागिता’’ योजना चलायी जा रही है। इस योजना के तहत निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं से गोद लेने पर रूपये 900 प्रति माह प्रोत्साहन के रूप में राशि प्रदान की जाती है।
उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील किया कि सरकार की इस योजना का लाभ उठायें, और गोवंशों को गोद लेने में अपनी सहभागिता निभायें तथा उनका भरण-पोषण कर लाभ अर्जित करें और पुण्य भी कमायें। जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों/उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों/अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह जनपद की तीनों तहसीलों के विकास खण्डवार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गोवंशों को पकड़कर संरक्षित करने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने हेतु जनपद में 03 कैटल कैचर वाहन लाये गये है। जिनके द्वारा सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों को पकड़कर गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित किया जायेगा। जिससे किसानों एवं आम जनमानस को इनसे होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष चन्द्र भारती, खण्ड विकास अधिकारी क्रमशः इकौना सीबी तिवारी, हरिहरपुररानी जय प्रकाश, जमुनहा एस0पी0 सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या, सुनील तिवारी, पंकज मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।