बदलता स्वरूप अयोध्या। शुक्रवार को ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा आज अयोध्या के जिला हॉस्पिटल और दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण हुआ | जिला अस्पताल स्थित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संजय जैन, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकत्सालय, डॉ. बृज कुमार और दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय स्थित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण प्रधानाचार्य प्रो. ज्ञानेन्द्र कुमार और सी.एम.एस अयोध्या, डॉ.अरविंद कुमार ने किया मा० मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संजय जैन ने कहा जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल बहुत उपयोगी है, इससे वहां आने जाने वाले सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस तरह के प्रयास के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए हम सब मिलकर ही जनहित के कार्यों और देश के विकास में सहायक हो सकते है।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के स्टोर ओनर महेश अग्रवाल ने कहा “ऐश्प्रा फाउंडेशन अपनी सामाजिक जवाबदेही और जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में जनहित को ध्यान में रखते हुए, ऐश्प्रा फाउंडेशन ने यह कदम उठाया है ऐश्प्रा फाउंडेशन लंबे समय से अपनी सामाजिक व सामुदायिक विकास हेतु रहतीं हैं। इस अवसर पर महेश अग्रवाल, राजा अग्रवाल, सुयश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल और ऐश्प्रा फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal