बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने बताया है कि शासन के मंशानुरूप पं0 दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) अन्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियों को सेवायोजित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन कराया जाना है। उन्होने बताया कि खण्ड विकास कार्यालय जमुनहा में 10 जनवरी, 2024 को, खण्ड विकास कार्यालय सिरसिया में 12 जनवरी, 2024 को, खण्ड विकास कार्यालय इकौना में 16 जनवरी, 2024 को, खण्ड विकास कार्यालय गिलौला में 18 जनवरी, 2024 को एवं विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत आई0टी0आई0 भिनगा में 20 जनवरी, 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal