बदलता स्वरूप गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा और सेबी की शिक्षण संस्था राष्ट्रीय प्रतिभूति बाज़ार संस्थान एनआईएसएम की दो दिवसीय वर्कशाप कालेज में आयोजित हुआ। जिसके उद्घाटन के अवसर पर प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला वित्तीय प्रबंधन के साथ ही कैरियर को बनाने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने महाविद्यालय के बी.काम., बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.ए. अर्थशास्त्र के पंचम सेमेस्टर व एम.काम. के विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय प्रशासन आप सबको शिक्षा के साथ साथ रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। अत: आप सब इसका ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाये। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने कहा कि आप रिस्क लेकर ही कुछ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने नो रिस्क नो गेन स्लोगन से समझाने का प्रयास किया। कहा कि दो दिवसीय वर्कशॉप से आपको वित्तीय प्रबंधन और रोज़गार के अवसर की बहुत अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त होगी। एनआईएसएम की दो दिवसीय वर्कशॉप के बारे में बताते हुए संयोजक व विज्ञान संकाय प्रभारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह की वर्कशॉप पहली बार गोंडा में आयोजित की जा रही है। जिसमें महाविद्यालय के उक्त कक्षाओं के 150 छात्र अलग अलग दो बैच में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक बैच में 75 छात्र/ छात्राये समानांतर अलग अलग कक्षों में ऑनलाइन प्रत्येक दिन ट्रैनिंग प्राप्त करेंगे। जिसमें सेविंग से लेकर निवेश तथा इसके आधार पर वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में कैरियर के अवसर प्रदान होंगे। बी.बी.ए. की विभागाध्यक्ष डॉ. शैलजा सिंह ने बताया दो दिवसीय की 6-6 घंटे की वर्कशॉप की ट्रेनिंग वाराणसी से एनआईएसएम के ट्रेनर दीपक कुमार व मोनी शाहू द्वारा दी जा रही है। उद्घाटन सत्र में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मुख्य परिसर प्रभारी प्रो. बी.पी. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, अभय द्विवेदी, डॉ. स्मृति शिशिर, प्रतिभा सिंह, संदीप शाही, शोभित मौर्य सहित सैंकड़ों छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal