पोरा गांव में माता प्रसाद वर्मा के द्वार पर किसानों के साथ बैठक करते-चौधरी रामसिंह पटेल

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 जनवरी उपगन्ना आयुक्त कार्यालय (नियावा ) पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता किसानों, विभिन्न संगठनों, एवं संयुक्त किसान मोर्चा के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी तैयारी के लिए मसौधा विकास खंड के गांवों चांदपुर, अन्तपुर,छतिरवा,पोरा अमौना,दौलत पुर भाईपुर, मोहद्दीपुर, सिडहिर, वीरम पुर, हूंसेपुर, गौहनिया , लीलापुर गांव में बैठक व गन्ना किसानों से सम्पर्क कर धरना प्रदर्शन में 10 जनवरी को 11 बजे उपगन्ना आयुक्त कार्यालय पहुंचने अपील किया जा रहा है राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार लगातार कई वर्षों से गन्ना मूल्य में वृद्धि न कर गन्ना किसनों की कमर तोड़ने का काम कर रही है एक तरफ जहां महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिससे किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य वृद्धि पर चुप्पी साधे हुए है गन्ना मूल्य घोषित करने, कई वर्षो से गन्ना सहकारी समिति मसौधा में जामे सचिव को हटाने , विकलांग कोटे में नौकरी कर रहे सचिव मसौधा की विकलांगता की जांच कर कार्यवाही करने, पेड़ी गन्ना किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पर्ची दिए जाने, मिलों के यार्ड में शुद्ध पेयजल एवं ठंड को देखते हुए अलाव जलाने , गन्ना तौल पहले की भांति गाड़ी, टिपलर पर करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर धर्मराज पटेल, राजू वर्मा, रविंद्र पटेल,राजेंद्र वर्मा, दीनानाथ , आकाश , मायाराम बर्मा मास्टर, आसाराम वर्मा, हरिलाल वर्मा, माता प्रसाद , यदुनंदन वर्मा, रामजन्म वर्मा, राम उजागर वर्मा, रविंद्र पटेल, प्रमुख रूप से शामिल रहे।