बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मिर्जापुर चीनी मिल में आयोजित यातायात जागरूकता अभियान में किसानों एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। गन्ना ट्राली में आने वाले किसानों को ट्राली-टैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने, खड़े/लाइनों में क्रमवार टैक्टर-ट्राली को खड़ा करने, ट्रैक्टर–ट्राली के नीचे न सोने, आगे पीछे एव नीचे देखकर ही आगे बढाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक सावधानी रखने हेतु बताया गया। यातायात जागरूकता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उपस्थित किसानों एवं कर्मचारियों को बताया गया कि स्वय व अपने परिवार के सदस्यों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ईयर फोन का प्रयोग न करें, दो पहिया वाहन पर चालक तथा पीछे बैठे व्यक्ति हेलमेट सदैव प्रयोग करे, चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट का प्रयोग करने, वैध परिमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पास रखने, वाहनों में निर्धारित सवारी बैठाने एवं निर्धारित गतिसीमा में वाहनों को चलाने, वाहन चलाते समय मादक पदार्थो का प्रयोग न करने के लिए बताया गया। यातायात नियमों का पालन करने वाले किसानों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व पेन देखकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, पुलिस व मैजापुर चीनी मिल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal