सरकारी पत्रावली गमन करने वाला गिरफ्तार-

बदलता स्वरूप गोंडा। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश के क्रम में एएसपी राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-1034/2023, धारा 409 भादवि से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त चन्द्रपाल यादव पुत्र श्री राम अनुज यादव निवासी विशुनपुर बैरिया को0देहात जनपद गोण्डा को थाना कोतवाली नगर पुलिस के प्रयास से बुढ़ादेवर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। मो0 हसीब तत्कालीन अहलमद न्या0अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा वर्तमान पेशकार न्याया0 आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि तत्कालीन चतुर्थ श्रेणी सम्बद्ध कर्मचारी श्री चन्द्रपाल यादव सफाई कर्मी नगर पालिका परिषद गोण्डा द्वारा पत्रावली का गमन किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-1034/2023, धारा 409 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त चन्द्रपाल यादव को बुढ़ादेवर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।