यात्रियों की सुविधा का प्रशासन रखे ध्यान , रेलिंग लगने से सड़क चौड़ाई होगी सीमित
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या l रामपथ के फुटपाथ पर लग रहे रेलिग से यात्रियों /नागरिकों/व्यापरियों को होने वाली असुविधा के संदर्भ में अयोध्या के व्यापरियों की एक बैठक आज सांय 4 बजे सेन्ट्रल बैक के सामने श्रृंगारहाट अयोध्या में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता नन्द कुमार गुप्ता एवं संचालन विजय यादव ने किया। बैठक में शक्ति जायसवाल ने कहा रेलिंग लगने से सड़क चौड़ाई सीमित हो जायेगी जिससे मेले आदि मे आने वाले लाखो यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी होगी,शिवम् गुप्ता ने कहा रेलिंग से ग्राहक को दुकानो पर पहुचनें मे असुविधा होगी जिससे व्यापरियों का व्यापार प्रभावित होगा,नन्द कुमार गुप्ता “नन्दू ” ने कहा अयोध्या बड़ा शहर हाईटेक शहर नहीं बल्कि एक धार्मिक शहर है जिसमें यात्रियो को घूमने टहलने के लिए कॉरिडोर टाईप के सड़के काफी सुविधाजनक मानी जाती है इसलिए रामपथ पर नयाघाट से टेडीबाजार चौराहा तक भक्तिपथ की तरह ही सड़क फुटपाथ को डेवलप करना ही यात्रियो के लिए हितकर रहेगा।एवं इस टाइप के डेवलपमेंट से व्यापरियो का व्यापार भी प्रभावित नही होगा। इस संदर्भ में बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया उपरोक्त रामपथ की सड़क को भक्तिपथ की तरह ही डेवलप करने एव लग रहे रेलिंग को तत्काल रोकलगाने के लिए संदर्भ मे व्यापरियों एक प्रतिनिधीमंडल 10 जनवरी को जिलाधिकारी महोदय अयोध्या से मिलकर ज्ञापन सौपेगा। बैठक मे प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता “नन्दू ” अध्यक्ष अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट, शक्ति जायसवाल विजय कुमार यादव संदीप गुप्ता राहुल गुप्ता सत्यम गुप्ता आलोक माझी जयप्रकाश गुप्ता रवि हर्ष विकास गुप्ता आदि लोग शामिल रहे l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal