महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री रामनगरी अयोध्या स्थित सरयू नदी में एक युवक ने छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की, जिसे मौके पर तैनात जलपुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने युवक को डूबने से बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार अपराह्न लगभग दो बजे एक युवक समाज और परिवार के तानों से ऊबकर सरयू नदी में छलांग लगा दी। इसी समय गस्त कर रही जलपुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर डूब रहे युवक को सुरक्षित बचा लिया जिससे आज एक और युवक को जीवनदान मिल गया। युवक का रेस्क्यू कर उसे तत्काल उपचार हेतु श्रीराम चिकित्सालय भेजा दिया जहाँ उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप कुमार बाल्मिकी (उम्र 34 वर्ष), पुत्र नंदलाल बाल्मिकी, निवास वीरसिंहपुर, खीरी बताया।
युवक ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शादी के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उसे कोई संतान नहीं हो रही थी जिसको लेकर परिवार में तनाव था, जिससे आए दिन झगड़े हुआ करते थे, साथ ही समाज में भी इसी बात को लेकर उसे ताने सुनने पड़ते थे। बताया कि गृह कलह को लेकर आज उसकी पत्नी से कहासुनी हुई जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने अपनी जान देने का निश्चय कर अयोध्या के सरयू पुराने पुल का रुख किया। वहां पहुंचते ही उसने नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद जलपुलिस ने एसडीआरएफ टीम की सहायता से युवक के प्राणों की रक्षा की और एक और परिवार को बिखरने से बचा लिया। पुलिस टीम द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की आम लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जलपुलिस टीम के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्या के नेतृत्व में तेजतर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल शिवकुमार, कांस्टेबल अवनीश मिश्रा, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद के साथ एसडीआरएफ टीम के प्रभारी अंबर प्रसाद के मार्गदर्शन में स्थानीय नाविक अन्नू माझी इत्यादि शामिल रहे।