बदलता स्वरूप ग्रुरूग्राम। रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। कुछ ऐसा ही प्रण लेकर शहर के मारुतीकुंज व आसपास के सदस्यों द्वारा सोसायटी में बन रहे श्री राम मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को रखा गया है और इसकी पूर्ण रूप से भव्य आयोजन के साथ तैयारी जोरों पर है। गौरतलब हो कि सोसायटी के अन्दर ही श्री राम मंदिर का निर्माण आपसी व कुछ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से करीब दो करोड़ की लागत से पिछले कई महीनों से सौ गज जमीन में हो रहा है और उसके साथ एक एकड़ का पार्क भी है। अभी तक आधी रकम खर्च कर प्राण प्रतिष्ठा कि तैयारी जोरों पर है और कुछ ही दिनों में निमार्ण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट मारुति कुंज के सदस्य मनोज उत्तम व जगदीश नागपाल ने हमारे सहयोगी व समाजसेवी ईं आरके जायसवाल से बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में श्री राम भगवान जी के तर्ज पर मारुति कुन्ज में भी भगवान जी 22 जनवरी दिन सोमवार को विराजमान किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुक्रवार 18 जनवरी को सुबह सवा दस बजे से पूजन शुरू किया जाएगा और रविवार 21जनवरी को भगवान श्री राम दरबार जी अष्टधातु की मूर्तियों को सुबह सवा दस बजे से शोभा यात्रा, कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा और सोमवार 22 जनवरी को शुवह सवा ग्यारह बजे भगवान श्री राम दरबार जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापना की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध के साथ उपस्थित हो कर आशीर्वाद प्राप्त करने निमंत्रण दिया और समिति के सदस्यों के प्रति बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया जिसमें रवि, अनिल महापुरुष, सुजीत, लक्ष्य, रथ जी, संदीप, गांधी, शमशेर, राहुल, टेकम, कमल, रामचंद्र व अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया।
