बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार उत्तरायण/मकर संक्रान्ति से (दिनांक 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक) के अवसर पर आध्यात्मिक स्थलों व समस्त राम मन्दिरों, हनुमान मन्दिरों, बाल्मीकि मन्दिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन/कीर्तन, रामकथा प्रवचन अनावरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ/सुन्दर काण्ड आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने हेतु जनपद में स्थित श्रीराम व श्री हनुमान तथा रामायण से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों/मन्दिरो पर भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जिससे वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्रीराम जी के आदर्शाे, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जन मानस को रामोत्सव से जोड़ा जाये। इस रामायण/राम चरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु मन्दिरो को चिन्हित किया गया था।
जिसके तहत आज नगर पंचायत इकौना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला महावीर नगर स्थित राम जानकी मन्दिर पर संस्कृति विभाग से नामित श्याम जी मिश्र एण्ड पार्टी, प्रेमनाथ पाण्डेय (तबला वादक), रवीन्द्र कुमार पाठक, जगमोहन यादव, रामचन्द्र शुक्ल, किसन कुमार, राधे पंडित कलाकारो द्वारा मन्दिर में सुन्दर काण्ड पाठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार इकौना संदीप यादव उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभासद अर्जुन प्रसाद, जय प्रकाश सोनी, कमरूद्दीन अंसारी, शकील अहमद, प्रतिनिधि कमरूद्दीन, संजय कुमार, प्रशान्त सोनी, रितेश कुमार, सौरभ आर्य व सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।
