महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या l व्यापार अधिकार मंच संगठन के पूर्व घोषित खिचड़ी व भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित पंकज के द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र जी की आरती पूजन व भोग के साथ खिचड़ी एवं भोजन वितरण श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रामपथ रिकाबगंज प्रमुख सहयोगी आकाश जायसवाल जी के प्रतिष्ठान अलका टावर के सामने जय सियाराम के उद्घोष के साथ किया गया, जो निरंतर 25 जनवरी तक चलेगा, इस अवसर पर संयोजक सुशील जायसवाल ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिव्य स्वप्न पूर्ण समान, इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत हज़ारों साधू संत सहित देश के विशिष्ट अतिथि एवं करोड़ों रामभक्त लगातार आने वाले हैं इसलिए महा दीपोत्सव मनाने के साथ अपने सामर्थ्य अनुसार सभी की सेवा एवं श्रीराम लला का ह्रदय से स्वागत करें, आज के भोजन खिचड़ी वितरण में कमल कौशल राजीव मदान आकाश जायसवाल संदीप गुप्ता सत्यम गुप्ता हिमांशु रस्तोगी विकास जायसवाल पंकज पंडित जी विकास अग्रवाल राजेश जायसवाल पप्पू मनोज अग्रवाल दयाल यादव शैलेंद्र सोनी रामू संदीप गुप्ता सोनू कैलाश लखमानी रोहित जायसवाल राहुल गुप्ता प्रशांत गुप्ता विशाल श्रीवास्तव अनुभव जायसवाल पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल हेमंत मिश्रा संजय सोनी सुनील गुप्ता अज्जू जायसवाल राजेश आहूजा पपली मध्यान बब्लू सोनकर आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में आये सभी का भव्य स्वागत कमल कौशल शैलेंद्र सोनी रामू बुद्धिपाल प्रजाति राजीव मदान आकाश जायसवाल ने पटका पहना कर किया ।
