साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन को लेकर दिए कड़े निर्देश- मंडलायुक्त
बदलता स्वरूप गोंडा। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आगामी 22 जनवरी , 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। गुरुवार को देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने डीआईजी व डीएम नेहा शर्मा के साथ नवाबगंज पहुंचकर गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था, बाहर से आने को होटलों में रुकने की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था तथा रेलवे के बड़े अधिकारियों से श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर वार्ता की गई। मंडलायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि गोण्डा से अयोध्या तक सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सीएमओ, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, पर्यटन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना होने पाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती हो जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना न होने पाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उप जिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, पुलिस क्षेत्राधिकार तरबगंज सौरभ वर्मा थानाध्यक्ष नवाबगंज सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal