अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन पर एसपी द्वारा थाना को0 नगर पुलिस बल, डॉग स्क्वायड व स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के अयोध्या धाम में आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आज दिनांक 19.01.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस बल व डॉग स्क्वायड, स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ शहर क्षेत्र में भ्रमण/पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया, महोदय द्वारा पैदल गश्त के दौरान बस स्टैण्ड व उसके आस -पास खड़े वाहनों व शहर के अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं एवं वाहनों की संघन चेकिंग किया गया तथा आमजन से शांति सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही साथ एसपी द्वारा बताया गया कि अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टीगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/बस्तुओं एवं वाहनों की जगह- जगह चेकिंग करायी जा रही है। गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सीमावर्ती क्षेत्र/गाँवों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी कर अराजकतत्वों/संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरो (तीसरी आखं) से अयोध्या बार्डर/सीमावर्ती क्षेत्रों के भवनों, प्रतिस्थानों, संदिग्ध स्थानों पर निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ लगातार नवाबंगज पुलिस व आरएएफ फोर्स द्वारा गोण्डा-अयोध्या बार्डर, कटरा रेलवे स्टेशन, सरयू सीमावर्ती क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पी0ए0सी0 की एक कम्पनी फोर्स व स्थानीय पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सीमावर्ती क्षेत्रों/गाँवों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनवरत भ्रमणशील है। उक्त फोर्स द्वारा गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा बिना पुलिस सत्यापन के नही रखने हेतु हिदायत किया ज रहा है।गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघनता से चेकिंग व रूट डायवर्जन कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।

गोण्डा पुलिस व जल पुलिस द्वारा मोटर बोट से गोण्डा अयोध्या सीमावर्ती किनारों, नदी के बीच में बने टापुओं की चेकिंग कर शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी की जा रही है। *साथ ही साथ सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक को0नगर व प्रभारी अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वायड व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।