साफ सफाई भारतीय संस्कृति की परंपरा – शिवदास मांझी

सामूहिक रूप से ग्रामवासियों ने घर घर जाकर वितरित किया अच्क्षत

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप महबूबगंज, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर अयोध्या मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विकासखंड मया अंतर्गत ग्राम पंचायत उनियार बाजार में स्थित श्री हनुमान जी के मन्दिर पर बड़े ही बृहद पैमाने पर साफ़ सफाई का कार्यक्रम चलाया गया। जिसका नेतृत्व शिवदास मांझी मछुआ संघ के जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें हनुमान मन्दिर उनियार बाजार, लक्ष्मण दास कुटिया उनियार बाजार की साफ सफाई की गई। मछुआ संघ के जिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवदास मांझी ने बताया कि मन्दिर परिसर की साफ सफाई हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है। जिसको हमको तन मन से स्वीकार की जरूरत है। जहाँ भी साफ सफाई होती है वहाँ देवताओ का वास रहता है। सफाई अभियान के बाद सामूहिक रूप से गावों में जाकर अच्क्षत वितरण किया गया। जिसमें दलेल का पूरा, उनियार बाजार, रेहरवा, रसूलपुर इत्यादि गावों में सभी कार्य कर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ अच्क्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया l

अच्क्षत वितरण के अवसर पर शिव दास मांझी मछुवा समुदाय जिला प्रकोष्ट, अशोक वर्मा मण्डल अध्यक्ष, गजेंद्र पाण्डे , चिंटू सिंह , विशाल पाण्डे, विनोद जयसवाल , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेश मौर्य, राम अधीन साहू, दिनेश जयसवाल , मनोज मिश्रा, दुर्गेश सोनी ग्राम प्रधान उनियार बाजार, शिवम , शुभम सोनी, आशीष सोनी, वेद प्रकाश गुप्ता, श्याम जी गुप्ता, छट्ठी राम गुप्ता, बबलू गुप्ता, रमेश माझी, राम जी गुप्ता, राम जीत यादव सहित सैकडों लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज की l

22 जनवरी को होगा भव्य भंडारा महहबूगंज अयोध्या l भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री हनुमान जी के मन्दिर पर 22 जनवरी को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी ग्राम पंचायत के लोगों के साथ राम भक्तों को सादर प्रसाद ग्रहण करने का आवाहन किया गया है।