रात दिन अंधेरे में रहने को मजबूर तुलसी नगर वार्डवासी
बदलता स्वरूप अयोध्या। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ रहा है और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है l जिम्मेदार भी अपना पल्ला झाड़ रहे है l मामला अयोध्या जनपद के अयोध्या धाम के तुलसी नगर वार्ड का है l जहाँ पर अयोध्या के नाम पर विकास तो खूब हो रहा है l विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे है l लेकिन विद्युत व्यवस्था में सुधार हो ही नहीं पा रहा है l तुलसी नगर वार्ड में दिनांक 18/01/2024 को रात्रि 11 बजे से बिजली गुल हो गई पूरी रात अंधेरे में रहने को मजबूर रहे l और पूरे दिन भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नही हो सका l अयोध्या जैसे संवेदनशील क्षेत्र में पूरी रात्रि और पूरे दिन विद्युत व्यवस्था में सुधार न होना और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अयोध्या विकास का सपना अधुरा सा लगता है l जब विद्युत विभाग द्वारा सभी स्थानों पर केवल को अंडर ग्राउंड किया जा रहा था तब जो बॉक्स लगाये गये थे उनके सप्लाई का किसी कर्मचारी को पता ही नहीं कहा किस क्षेत्र के सप्लाई के तार गये है l विद्युत विभाग का यह नियम है कि यदि नगर पालिका की लाइट खराब होती हैं तो तुरंत ही ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करते हुए विद्युत सप्लाई जारी की जाए लेकिन तुलसीनगर वार्ड की बिजली जब भी खराब होती है। उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता। जब भी स्थानीय लोगों द्वारा जूनियर इंजीनियर अथवा उपखण्ड अधिकारी को विद्युत सप्लाई खराब होने की जानकारी दी जाती हैं तो टाल मटोल जबाब दिया जाता है।