बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनाकं 21.01.2024 को द्वितीय पाली में दुसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 045/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि बनाम 01. राहुल 02. उदय शंकर के विरूद्ध थाना को0नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया। रीना मिश्रा सेन्टर सुपरीटेन्डेंट निवासिनी लाडेसर भवन, मालवीय नगर, आई0टी0आई0 रोड जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0नगर पर सूचना दिया कि दिनांक 21.01.2024 को CTET के द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षा साल्वर राहुल पुत्र अरविन्द प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट जियर थाना अस्थावा जिला नालंदा बिहार अपने मित्र उदय शंकर को परीक्षा में पास करने के लिए पैसे लेकर परीक्षा दे रहा था। जिसे पकड़ कर लाया गया है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 045/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भा0द0वि0 बनाम 01. राहुल 02. उदय शंकर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, ओ0एम0आर0 सीट, परीक्षा पुस्तिका बरामद कर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
