भगवान श्री राम की तस्वीर बनाने की हुई प्रतियोगिता

बदलता स्वरूप गोंडा। रविवार की शाम ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भगवान श्री राम की चित्र में रंग भरो की प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें 6 साल से 12 साल के बच्चों तक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चित्र बनाने में बहुत कोशिश किया।प्रतियोगिता में कमेटी द्वारा बच्चों को विजई बच्चों को प्रसाद स्वरूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच महिला मंडल, सिद्धिविनायक सेवा समिति और ददुआ बाजार सोनार गली से निशान यात्रा निकाली गई जिसमें श्रीं राम जानकी का दरबार बहुत ही भव्य सजा हुआ था जो रानी बाजार, अग्रसेन चौक, साहिबगंज नूरामल मंदिर, पुलिस चौकी होते हुए वापस रानी बाजार में समाप्ति हुई। यात्रा में कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला मंडल की प्रांतीय सदस्य विकास जैन, मुकेश नहारिया, विशाल अग्रवाल, सचिन खेमका, अमित अग्रवाल, सचिन पचेरिया, अमित गर्ग, सुशील पचेरिया, नीलम जैन, शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, भावना सोमानी, राधा पचेरिया, प्रेमलता सिंघल, सुप्रिया सिंघल, कोमल पचेरिया, संगीता भावसिंहका, शुभम गुप्ता, रामू जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।