बदलता स्वरूप गोंडा। अयोध्या धाम में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में सोमवार को आईटीआई रोड स्थित आर एन पांडेय अस्पताल में पैथोलॉजी अत्यधिक मशीनों का उद्घाटन डॉक्टर राजेश पांडे ने फीता काट कर किया। फिर मशीनों का पूजन किया और प्रसाद वितरण किया डॉ पांडेय ने बताया कि इस पैथालॉजी मशीन से मंडल के लोगों को जल्द सुविधा मिलेगी।इस दौरान डॉ संतोष वर्मा ,डॉ सरस्वती शुक्ला ,चंद्र मोहन मिश्रा, विशाल शुक्ला ,अरविंद श्रीवास्तव, बंशीधर, नीतीश कुमार, पवन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal