बदलता स्वरूप गोंडा। शहर के लखनऊ रोड पर गोल्डन फेरी लान में रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन द्वारा श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बस्ती के भजन गायक निखिल साहू ने भजनों की हाजिरी लगाई उन्होंने गाया अयोध्या के राजा भारत है आपका, महलों में आओ स्वागत है आपका …मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेगे ..सियाराम की गली में तुम जाना, वहां नाचते मिलेंगे….श्रीराम का मंदिर बन कर के तैयार हैं, चारो तरफ मेरे राम की जय जय कार है, ओ मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा .. आदि भजनों की प्रस्तुति दी, भजनों में लोगों ने खूब नृत्य किया। भजन की समाप्ति पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ और भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान उमेश शाह, आलोक अग्रवाल, संजू छाबड़ा, बिमल शाह, दीपक गर्ग, योगेन्द्र अग्रवाल, डॉ ओ.एन.पांडेय, अनिल मित्तल, श्रवण अग्रवाल, गुंजन शाह, ज्योति मित्तल,वर्षा सिंह,पूजा छाबड़ा, अलका पांडेय, शारदा गर्ग, डॉ ऊषा अग्रवाल, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ मधुलिका गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।
