आज अयोध्या के लिए दिवाली का पर्व आज प्रभु श्रीराम का हुआ आगमन – श्री धराचार्य जी महाराज
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पावन महोत्सव में प्रसिद्ध पीठ श्री अशर्फी भवन में विविध अनुष्ठान संचालित हैं। आज प्रातः काल अशर्फी भवन के आराध्य भगवान श्री लक्ष्मी नारायण प्रभु का दिव्य श्रृंगार कमल पुष्प से पूज्य महाराज श्री के द्वारा किया गया।अष्टोत्तर तुलसी अर्चन भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। दक्षिण भारत से प्रतिष्ठित अनंत श्री विभूषित पूज्य श्री श्री त्रिदंडी चिन् श्रीमन नारायण रामानुज जियर स्वामी जी महाराज एवं श्री रामचंद्र जीयर स्वामी जी महाराज श्री अशर्फी भवन पीठ में पधारे महाराज श्री ने भगवान का मंगला शासनकरते हुए कहा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम धर्म के साक्षात स्वरूप हैं।ऐसा लग रहा है जैसे हम कलयुग में नहीं त्रेता में बैठे हैं । अयोध्या को भव्य दिव्य सजा दिया गया है। जिस प्रकार प्रभु 14 वर्ष के वनवास विताकर श्री अवध में आए थे । अयोध्या को सजाया गया ठीक उसी प्रकार इस समय अयोध्या का वातावरण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 13 जनवरी से ही अशर्फी भवन पीठ में प्रातः काल से रात्रि पर्यंत समस्त राम भक्तों को दिव्य भंडारे का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। अनंत श्री विभूषित जगतगुरु स्वामी श्री श्री धराचार्य जी महाराज अपने कर कमल से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में पधारे हुए सभी राम भक्तों को प्रसादी वितरित कर रहे है। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सायं काल 5100 दीप जलाकर दीपावली उत्सव पर्व श्री अशरफी भवन पीठ में मनाया जाएगा।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal