प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भगवान श्रीराम मंदिर स्थापना का सपना हुआ साकार- विधायक

अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्रतिष्ठा बहुत ही गौरव का क्षण-जिलाधिकारी

राम मंदिर का निर्माण संस्कृति, आदर्श और परंपरा की स्थापना की दिशा में एक नया कदम-मुख्य विकास अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 16 जनवरी, 2024 से जनपद के सभी राम-सीता, बाल्मीकि, हनुमान मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों में अखण्ड रामायण पाठ, कीर्तन का आयोजन कर पूजा पाठ कराया जा रहा है। जिसके तहत आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कराये जाने अवसर पर जनपद के विकास खण्ड इकौना के ग्राम पंचायत टड़वा महन्त क़े अन्तर्गत सीताद्वार जानकी मंदिर में विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने पूजा अर्चना कर रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर सीताद्वार मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ तथा भण्डारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने गरीब असहाय को कम्बल एवं दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल व कम्बल वितरित कर एवं फूलमाला पहना उनका सम्मान किया। इस दौरान संस्कृति एवं सूचना विभाग के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भगवान श्रीराम मंदिर की स्थापना का सपना साकार हो सका है, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे जिले को राममय भक्ति से रसमय कर दिया गया। जिससे आज पूरे देश एवं प्रदेश में भगवान श्री राम के जीवन का अलौकिक रूप दिखायी दे रहा है। इससे निश्चित ही समस्त मानव जाति का कल्याण होगा तथा भगवान श्रीराम का आर्शीवाद सदैव प्राप्त होता रहेगा।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज श्री अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह बहुत ही गौरव की बात है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु श्री राम का जो राम राज्य है, उसका वर्णन किया जाता है। उसी राम राज्य की अवधारणा पर देश के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशों के क्रम में आज इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुत ही गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में उनका एक भव्य मंदिर स्थापित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संस्कृति, आदर्श और परंपरा की स्थापना की दिशा में एक कदम है। महर्षि वाल्मिकी द्वारा लिखित रामायण श्री राम के जीवन पर आधारित उन मूल्यों को सिखाता है जो वर्तमान समय में महत्वपूर्ण हैं। इसी उद्देश्य से आज कई वर्षाे के सपने को साकार करते हुए अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रामोत्सव कार्यक्रम के दौरान लखनऊ की कलाकार उर्मिला ने अपने टीम के साथ रामलीला प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। सूचना/संस्कृति विभाग के कला कार मगन मिश्रा नेभगवान राम की भजन व बहराइच के जसवीर सिंह बावरे बैंड के कलाकार और उनके टीम के कलाकारो द्वारा ’’मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे, राम आएंगे, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये है एवं रामा रामा रटते रटते, बीती रे उमरिया’’ आदि सुनाकर पूरे भक्तों के जनसैलाब को राममय कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन जगदीश केशरी ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी इकौना अरूण कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी इकौना, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय सहित भारी संख्या में मन्दिर में भक्तों/श्रृद्धालुगणो का जनसैलाब उपस्थित रहा।