महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच संगठन के पूर्व घोषित षष्ठी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीरामचंद्र जी की प्रतिमा पर अनुज जैन, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह लवली राजीव मदान सक्षम श्रीवास्तव के द्वारा माल्यार्पण व आरती पूजन व भोग के साथ भोजन वितरण श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रामपथ रिकाबगंज अलका टावर के सामने जय सियाराम व आ गये हैं श्रीराम लला के जयकारे के साथ किया गया, जो निरंतर २५ जनवरी तक चलेगा, इस अवसर पर संयोजक सुशील जायसवाल ने कहा कि भव्य एवं दिव्य अलौकिक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ आ गये हैं हमारे प्रभु श्रीराम जिसका हम हमारे पुरखों को सैकड़ों वर्षों से इंतज़ार था, अब राष्ट्र रामराज्य की ओर सभी को हार्दिक बधाई, संगठन की ओर से श्रीराम लला सेवा हेतु भोजन वितरण २५ जनवरी तक धन्यवाद कार्यक्रम के साथ संपन्न किया जाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा कर रहे मोहित सिंह बॉबी, राजेश सागर, अमित दिवाकर, आर के यादव, विकास अग्रवाल, अभिषेक सिंह चिंटू, प्रशांत गुप्ता, संदीप गुप्ता, रत्नाकर मिश्रा, आशीष कसौंधन ख़ज़ाना,आशुतोष श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, विकास जायसवाल विशाल श्रीवास्तव, रोहित जायसवाल, घनश्याम जायसवाल जी का स्वागत संयोजक सुशील जायसवाल, आकाश जायसवाल, पंडित पंकज ने पटका पहना कर किया ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal