बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ऋषिटोला, फतेहगंज स्थित मां पीतांबरा देवी मन्दिर में भारतीय जनता पार्टी की जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों बहनों के साथ सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन कीर्तन कर खुशियां मनाई उक्त अवसर पर श्रीमती पाठक ने कहा कि आज त्रेता युग का आगाज हुआ है हम सब प्रफुल्लित है, वर्षों का सपना पूरा हुआ हमें गर्व है कि मैं अयोध्या वासी हूं। कार्यक्रम में पं शशिधर पांडे,सीमा पांडे, नगेन्द्र पांडे, दिव्या पांडे,मार्केडेय पांडे,स्वामी गुप्ता, शेष नारायण मिश्रा,चिन्टू कनौजिया, मुसाफिर सिंह, रिक्की,वेद प्रकाश, ममता सिंह,महेश शर्मा,रीना पांडे,आनंद तिवारी,स्वप्निल मिश्रा पूनम शर्मा, सविता पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal