रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर महान सेवा कर साक्षी बनीं निदेशक रचना दीक्षित

बदलता स्वरूप लखनऊ। सोशियो स्टोरी संस्था की निदेशक श्रीमती रचना दीक्षित के नेतृत्व में प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 21 व 22 जनवरी को लक्ष्मणपुरी लखनऊ के पूर्वांचल किंग कोर्ट विनम्र खंड से यात्रा का शुभारंभ करते हुऐ विराट खंड, विनय खंड, विशाल खंड, लक्ष्मणपुरी, इंदिरा नगर, रहीम नगर, महानगर, बाबूगंज नई बस्ती, विश्वविद्यालय, हनुमान सेतु के रास्ते शोभा यात्रा के साथ आईटी चौराहे पर भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों राम भक्तों की सहभागिता के साथ हमारे संवाददाता से कार्यक्रम का आयोजन देख रहे राघव ने बताया कि जिस प्रकार से आज लखनलाल की धरती पर यह उत्साह एवं उमंग सम्मानित कार्यकर्ताओं में देखने को मिला है वास्तव में यह लखनऊ उत्तर प्रदेश का ही नही सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा उत्सव है। उसी क्रम में कार्यक्रम के आयोजिका श्रीमती रचना दीक्षित ने बताया कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय बृज बहादुर जी एवं श्रमिक कामगार महासंघ लखनऊ महानगर जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश लोधी जी एवं समस्त सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप लेकर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में यात्रा का संचालन लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष बलवंत सिंह के साथ गग्रामीण के महामंत्री वीरेंद्र पाण्डेय साज सज्जा एवं स्वक्षता रविन्द्र मिश्रा सहित समाज सेवी कांति भूषण, अरुण दीक्षित, प्रमोद चौधरी,पंकज मिश्रा, एडवोकेट समीर श्रीवास्तव,विपुल मिश्रा सहित प्रमुख सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।