बदलता स्वरूप गोंडा। गोण्डा ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाडिय़ों के उपलब्धियों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह व विधायक मेहनवन ने खिलाडियों को जिले का गौरव बताया। खिलाडिय़ों के उपलब्धियों से जनपद का नाम आज प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है। इस वर्ष ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र, आईडी कार्ड प्रदान कर उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त करने वालो में कार्तिक कौशल, यशवर्धन सिंह, सार्थक सिंह, कार्तिक शर्मा, इमैनुअल विल्यम, वागर्थ वत्सल पाण्डेय, राज प्रताप सिंह, देवांश मिश्रा, विवेक चौधरी, सत्यप्रभात सिंह, श्लोक मिश्रा, विनय चौधरी, सहसरद श्रीवस्तव, मो खालिद, उत्तम साहू, संजय कुमार, बालिका में पलक तिवारी, बबिता चौधरी, श्रेया सिंह, वैष्णवी चतुर्वेदी, वान्या पांडेय, आस्था पांडेय को ब्लैक बेल्ट उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
